छत्तीसगढ़

मानसून सत्र की कार्यवाही जारी: राजस्व अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण का मामला सदन में उठा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन राजस्व अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण और नामांतरण की ऑनलाइन कार्यवाही का मामला सदन में उठा. कांग्रेस विधायक ने पूछा कि पटवारी और आरआई को कम्प्यूटर दिए गए थे, वे कहां गए. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि 2014-15 में कुछ कम्प्यूटर दिए गए थे. बाद में वापस ले लिए गए. सत्यनारायण शर्मा ने पूछा कि राजस्व का सबसे अहम कामकाज पटवारी और आरआई करते हैं. ऐसे में उन्हें कब कम्प्यूटर दिया जाएगा. राजस्व मंत्री ने कहा कि यथाशीघ्र दिया जाएगा. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दी जानकारी वर्ष 2014-15 में भू-अभिलेख कंप्यूटरीकरण- 188 नग वर्ष 2017-18 में भू-अभिलेख कंप्यूटरीकरण- 450 नग वर्ष 2017-18 में ई-कोर्ट के अंतर्गत- 1002 नग वर्ष 2020-21 में भुइयां एवं भू-नक्शा संचलान के लिए 316 नग कुल 1956 कंप्यूटर की खरीदी की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button