मनोरंजन
जिस कैमरे से अक्षय की फिल्म शूट हुई उसी से बनी कुरुक्षेत्र – करन खान
कलाकारों ने बिलासपुर में किया प्रमोशन

AINS BILASPUR…आशीष श्रीवास छत्तीसगढ़ी फिल्म कुरुक्षेत्र आगामी १२ अगस्त को रिलीज होने जा रही है, फिल्म के प्रमोशन को लेकर कलाकार बिलसपुर पहुंचे जहां अभिनेता करन खान ने बताया कि यह एक मेगा बजट की फिल्म है, और सभी वर्गों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है, इस मौके पर अभिनेत्री आराध्या सिन्हा और क्रांति दीक्षित भी मौजूद थे, सभी ने यहाँ फिल्म के पोस्टर को भी प्रमोट किया.