मनोरंजन

रसिया यूक्रेन वार और सेंसेक्स जैसे ग्लोबल सब्जेक्ट पर बनी है SENSEX – VOLUME 1.5

फिल्म की खासियत इसका अलहदा विषय जिसके वज़ह से फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है

AINS RAIPUR…रूस – यूक्रेन वार , वैश्विक इकोनॉमी और स्टॉक फॉरकास्ट जैसे विषय पर बनी, थ्रिल वेब सीरीज SENSEX – VOLUME 1.5 अब तक चार OTT प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हो चुकी है, साउथ की Galaxy OTT और woozy Talk, Pocket film मे strean हो रही है, फिल्म की खासियत इसका अलहदा विषय जिसके वज़ह से फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है, फिल्म के विषय को देखते हो कई Global Exhibitors ने भी फिल्म में उत्सुकता दिखाया है, अक्तुबर महीने तक, एम एक्स प्लेयर और हंगामा जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म उपलब्ध होगी, स्वास्तिक आर्ट एंड फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन व लेखन भीम जायसवाल ने किया है, जिसमें नेहा शुक्ला, पुनीत सोनकर, आदित्य ठाकुर, भीम जायसवाल, संदीप निषाद जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने काम किया है, फिल्म का दूसरा पार्ट SENSEX VOLUME 2.0 “की भी तैयारी शुरू कर दी गई!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button