छत्तीसगढ़

वर्ल्ड रिकॉर्ड, 21 हजार लोगों ने किया सुंदरकांड पाठ,विविधता प्रदान करने हेतु विभिन्न टीमें गठित की गई

21 हजार लोगों ने सुंदरकांड पाठ अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक प्रभंय चतुर्वेदी के नेतृत्व में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

AINS BHILAI…जयंती स्टेडियम के समीप 21,000 भक्तों के साथ 8 एकड़ परिसर में सांसद विजय बघेल द्वारा गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ का आयोजन 28 जनवरी को कराया गया जिसमें सायं चार बजे से शुरू किया और लगभग 6.30 बजे समाप्त हुआ । इस सुन्दर कांड में 21 हजार लोगों ने सुंदरकांड पाठ अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक प्रभंय चतुर्वेदी के नेतृत्व में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों से लेकर सामान्य कर्मचारियों अधिकारियों समाजसेवी महिला पुरुष तथा विविध धर्म संप्रदाय के पुजारी गण शामिल हुए आयोजन को गरिमामय एवं विविधता प्रदान करने हेतु विभिन्न टीमें गठित की गई है।

उल्लेखनीय है कि अंचल में सुंदरकांड पाठ पठन में इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने का यह प्रथम अवसर था सुंदरकांड का पाठ करने वालों के लिए आसानी दुपट्टा सुंदरकांड पुस्तिका आयोजको की ओर से प्रदान की गयी थी आयोजन को निर्बाध गति से संचालित करने हेतु पुलिस प्रशासन की सहायता ली गई। लगभग 10 दिन से हजारों कार्यकर्ता दिन रात इस कार्यक्रम की तैयारी सफलता के लिए लगे हुए थे। संयोजक सांसद विजय बघेल लगातार कार्यक्रम की देखरेख कर रहे थे। सुंदरकांड पाठ के तुरंत बाद भोग महाप्रसाद की व्यवस्था की गई।
सुंदर पाठ के पश्चात महाआरती एवं सांसद विजय बघेल ने सुख के सब साथी दुख में ना कोई का गीत शानदार प्रस्तुत किया आयोजन में हिस्सा लेने हेतु निशुल्क पंजीयन की गयी थी पंजीयन हेतु लिंक एवं क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई थी। सांसद विजय बघेल ने ग्रीनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए सभी आयोजकों कार्यकर्ताओं को बधाई दी पुलिस प्रशासन समस्त समाज के प्रमुख पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

सुंदरकांड आयोजन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल, पूर्व मंत्री रमशिला साहू, समाज ग्रुप जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, विभिन्न समाज के धर्मगुरु समाज प्रमुख आरडी देश लहरा, सतनामी समाज डॉ राजेंद्र हरमुख, कुर्मी समाज बोधन राम यादव, यादव कोसरिया समाज जीवन लाल सिन्हा, कलार समाज प्रेम लाल सिन्हा, कलार समाज भागवत सोनी, सोनार समाज मंथिर खलेंद्र, हल्बा समाज शंकर यादव , यादव समाज घनश्याम देवांगन, कोष्टा समाज नंदलाल साहू, तेली समाज ईश्वर सक्सेना, महार समाज सुनील पटेल, मरार समाज मुनि लाल निषाद ,केवट समाज रजनी रजक, सुरेंद्र रजक, ठाकुर राम यादव, झेरिया समाज मेघनाथ यादव, सर्व समाज छत्तीसगढ़ विनोद सेन, सेन समाज अजीत सिंह राजपूत, राजपूत समाज कौशिक दवे, गुजराती समाज पंचराम साहू, लखन सा,हू यूएस पवार, डॉ रतन तिवारी, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष के उमाशंकर राव, हेमचंद धनकर अध्यक्ष गडरिया समाज, हरि द्वारिका साहू तेली समाज भिलाई नगर, किशोर कन्नौज मेहर समाज ,दुलारी समाज कुर्मी समाज, प्रमोद श्रीवास्तव कायस्थ समाज, जीवन लाल सोनवानी, विष्णु सिंह राजपूत ,धर्म मंच से मोरध्वज चंद्राकर, भानु राव, ऋषि चंद्राकर, चेलक वीर लेख चंद साहेब, बहल दास चहल सिख समाज, श्रीतांडी वकील उडिया समाज, विष्णु सिंह राजपूत, अमन बेलचंदन ,गन्नू रजक, टाटिया जैन संत सहित कई समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य इसमें शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button