एसबीआई कार्यालय के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
अडानी समूह के जो शेयर्स एसबीआई और एलआईसी ने खरीदे है उसकी जेपीसी के जरिए जांच हो या यह पैसे क्यो दिया गया किन शर्तो पर दिया गया इसकी जांच होनी जरूरी

AINS RAIPUR…केंद्र सरकार की गलत नीतियो के कारण पूरा देश खासकर मध्यम वर्गीय परिवार चिंतित है मोदी सरकार द्वारा अडाणी समूह मे एसबीआई एवं एलआईसी जैसी सरकारी संस्थाओ के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशको एलआईसी एवं एसबीआई के खाताधारको कर के ऊपर प्रतिकुल प्रभाव डाला है। जिसके विरोध मे आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन किया।
जयस्तंभ चौक स्थित एसबीआई कार्यालय के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अडानी समूह से जो लेनदेन हुआ है उसकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश या संयुक्त संसदीय समिति के तहत निष्पक्ष जांच होए उन्होने कहा कि एलआईसी एसबीआई व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंको के जबरदस्त निवेश पर संसद मे चर्चा की जानी चाहिए और निवेशको की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने जाने चाहिए।
विधायक सत्यनारायण शर्मा विकास उपाध्याय ने केंद्र सरकार के ऊपर आरेप लगाते हुए कहा कि आज देश का हर वर्ग चिंतित है लेकिन सराकर इस पर पर्दा डाल रही है केंद्र सरकार व्यक्ति विशेष को लाभ पहुचाने के लिए कार्य कर रही है।
गिरीश दुबे ने कहा कि अडानी समूह के जो शेयर्स एसबीआई और एलआईसी ने खरीदे है उसकी जेपीसी के जरिए जांच हो या यह पैसे क्यो दिया गया किन शर्तो पर दिया गया इसकी जांच होनी जरूरी है।
नुक्कड़ नाटक के जरिए मोदी और अडानी की दोस्ती दिखाई गई।
शहर कांग्रेस कमेटी ने जय स्तंभ चैक पर नुक्कड़ नाटक भी किया जिसमे उद्योगपति गौतम अडानी एवं नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहने कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आए है प्रदर्शन के माध्यम से दोनो मे गहरी दोस्ती दिखाई गई।
इस अवसर पर विधायक कुलदीप जुनेजा एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे सुशील आनंद शुक्ला श्रीकुमार मेनन शिव सिंह ठाकुर कन्हैया अग्रवाल नवीन चंद्राकर प्रशांत ठेगडी देव साहू राकेश धोतरे दिनेश ठाकुर सुनीता शर्मा इकबाल अहमद रिजवी संजय सोनी बंशी कन्नौजे बाकर अब्बास जी. श्रीनिवास अविनय दुबे भक्कू कश्यप शानतनु झा सुयश शर्मा अनिल रायचुरा आसु खान सागर वाकडे आशा चैहान गंगा यादव ममता राय संगीता दुबे पुष्पराज बैद माधव साहू कमल धितलहरे कमलेश नथवानी राजू सोनी भीम यादव डेमेंद्र यदू रितेश साहू भूपेंद्र जलछत्री विष्णु राजपूत मुरली साहू मोहसिन खान गौतम यादव चितरंगा साहू आदि उपस्थित थे।