रसोईया संघ ने अपने चार दिवसीय धरना प्रदर्शन और रैली की अनुमति के लिए दिए मांग पत्र
महासमुंद, आरंग और मंदिर हसौद से पदयात्रा रैली के रूप में हजारों रसोईया संघ के कार्यकर्ता राजधानी पहुंचेंगे जहां से मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा

AINS MAHASAMUND…प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रदेश के 33 जिलों के 146 विकास खंडों में संचालित 45,610 शालाओं में 87,026 रसोइए भोजन बनाने का काम करते हैं, इन रसोइयों को1,500 प्रतिमाह वेतन दिया जाता ,है जिसमें बढ़ोतरी को लेकर लगातार रसोईया संघ धरनारत है, अब अपने आंदोलन को विस्तारित करते हुए रसोईया संघ चार दिनों की धरना, प्रदर्शन और रैली करने जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन से अनुमति मांगी गई
रसोईया संघ की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे ने बताया कि 20 फरवरी से 23 फरवरी तक उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें महासमुंद, आरंग और मंदिर हसौद से पदयात्रा रैली के रूप में हजारों रसोईया संघ के कार्यकर्ता राजधानी पहुंचेंगे, जहां से मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा, सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे, पुष्पा साहू और ललिता परमार ने प्रशासन को अपनी रैली की अनुमति का मांग पत्र प्रेषित किया