सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने, हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश
पिकअप में 35 लोग सवार होकर ग्राम खिलोरा से शादी कार्यक्रम में आए थे, बीती रात घर वापस जाने के दौरान यह हादसा हो गया
AINS CG…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार ये घटना बलौदाबाजार से भाठापारा के बीच खमहरिया की है, जहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए 35 लोग हादसे का शिकार हुए हैं, जिसमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा कि पिकअप में 35 लोग सवार होकर ग्राम खिलोरा से शादी कार्यक्रम में आए थे, बीती रात घर वापस जाने के दौरान यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
बलौदाबाजार – भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे।
जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 24, 2023