छत्तीसगढ़

51 महिलाओं का सम्मान, वुमनिया 2023 संपन्न, अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को ढूंढ कर निकाला व इस कार्यक्रम हेतु नामांकित किया

महिला चेंबर एवं लावण्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित वुमनिया 2023 छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में संपन्न हुआ

AINS RAIPUR…अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला चेंबर एवं लावण्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित वुमनिया 2023 छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में संपन्न हुआ। प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में 51 महिलाओं का सम्मान किया गया यह महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में दे रहे उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत की गई।लावण्या फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि वुमनिया 2023 कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर किया गया जिसमे कार्यक्रम की संयोजक रही पदमा शर्मा ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों रायपुर बिलासपुर दुर्ग खरसिया रायगढ़ दंतेवाड़ा कोरबा राजिम धमतरी आदि जिलों से अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को ढूंढ कर निकाला व उन्हें इस कार्यक्रम हेतु नामांकित किया।

यह सम्मान शिक्षा, कला, मीडिया,समाज सेवा, स्वास्थ्य, व्यापार इत्यादि क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर अरुणा पल्टा, बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष शताब्दी सुबोध पांडे,स्टेट एनएसएस अधिकारी  नीता बाजपाई,ऑडियोलॉजिस्ट अनु नागरकर एवं फिल्म निर्माता मनोज खरे उपस्थित रहे। लावण्या फाउंडेशन द्वारा गोद लिए बस्ती के बच्चों द्वारा एवं कोपलवाणी के मूक बधिर बच्चों द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। संस्था के कार्यों व कार्यक्रम को सभी के द्वारा बहुत प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला चेंबर की अध्यक्ष मधु अरोड़ा,प्रेरणा भट्ट,इंदिरा जैन, सुमन मोथा तथा लावण्या फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर पदमा शर्मा, सरिता शर्मा ,सविता मौर्य, ज्योत्सना दीवान, मनीषा सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

यह हुए सम्मानित
जानकी गुप्ता-धमतरी,अरुणा शर्मा-कोरबा,लक्ष्मी सोनी -धमतरी,रानी निषाद-राजिम,नैना सिंह धाकड़-कांकेर,सरोज शर्मा-खरसिया,अंजली चावड़ा-बिलासपुर,डिंपल कौर-दुर्ग,रमा दीपक कर्मा- दंतेवाड़ा,अनुपमा पटेल-रायगढ़,
सुगंधा जैन रायपुर,डॉ शोभा गावरी,सुषमा बग्गा,नेहा सिंह राजपूत,निहारिका आहलूवालिया,निर्मला सिंघवी,डॉ प्रीति सतपति,डॉ प्रिया राव,हर्षा साहू,अनुभूति श्रीवास्तव,लष्मी कुमार,पृथा शुक्ला, इत्यादि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button