छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में रायपुर-बिलासपुर मार्ग से लगे सोंदरा गांव में खुदाई के दौरान मिली भगवान बुद्ध की मूर्तियां

छत्तीसगढ़ मेंं रायपुर-बिलासपुर मार्ग से लगते सोंदरा गांव में खुदाई के दौरान भगवान बुद्ध की मूर्तियां मिली हैं. बताया जा रहा है कि यह मूर्तियां छठीं से नौंवी शदी के बीच पांडुवंशीय कालीन है. फिलहाल पुरातत्व विभाग की टीम ने इन मूर्तियों की जांच शुरू कर दी है.

AINS NEWS… छत्तीसगढ़ में रायपुर बिलासपुर मार्ग पर सोंदरा में एक मकान निर्माण के दौरान भगवान बुद्ध की प्राचीन मूर्ति मिली है. पांडुवंशीकाल की इस मूर्ति के साथ कुछ अन्य पुरातात्विक महत्व की चीजें भी मिली हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुरातत्व विभाग और पुलिस की टीम ने इन मूर्तिव सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम की है. यह मूर्ति व सामान सोंदरा में रहने वाले दिलेंद्र बंछोर की जमीन से मिली है.

जानकारी के मुताबिक दिलेंद्र इस जमीन पर वह मकान निर्माण के लिए खुदाई करा रहे थे. इसी दौरान जमीन में गड़ी मिली मूर्ति व सामान देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए. इन सभी वस्तुओं और मूर्ति को बेहद सतर्कता के साथ बाहर निकाला गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की.

पुरातत्व विभाग के निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग विवेक आचार्यके निर्देश पर एक टीम ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण व परीक्षण किया है. पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार जहां यह मूर्तियां मिली है वह गांव रायपुर-बिलासपुर रोड से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां घर के निर्माण के लिए खुदाई का काम हो रहा था. इसी दौरान यह मूर्तियां मिली हैं. इनमें बुद्ध की पत्थर की मूर्ति है, जिसके माथे पर तिलक लगा है. इसकी वजह से यह मूर्ति अद्वितीय हो जाती है.

 

Related Articles

Back to top button