क्राइमछत्तीसगढ़

प्रतिष्ठित व्यापारी को दुकान में घुसकर मारने वालों पर मामूली धारा लगाकर की गई एफआईआर, दूसरे पक्ष को पहुंचाया लाभ

मारपीट इतनी भयानक थी कि किसी ने उस बुजुर्ग व्यापारी को बचाने का प्रयास नही किया, ये सब मामला सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है

AINS BILASPUR…शहर में आए दिन हो रहे अपराध में अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा कर काम कर रहे हैं वहीं उनके अधीनस्थ थाना प्रभारी उनकी मेहनत पर पानी फेर देने में कोई कसर भी नही छोड़ रहे हैं।
मामला विगत दिनों शहर के मध्य पुराना बस स्टैण्ड के पास एम वी मार्केट में स्थित बुजुर्ग कपड़ा व्यापारी मोतीलाला टहलयानी उम्र 62 वर्ष को उसी की दुकान में आधा दर्जन लोग जिसमें प्रकाश नथानी उर्फ पिन्टु, गौरंग नथानी, अनुप नथानी, महेन्द्र नथानी, प्रेम थारानी व अन्य के द्वारा प्रार्थी के बताये अनुसार घुसकर मारपीट किया गया, जिसको पूरा बाजार देखता रहा लेकिन इतनी बड़ी घटना खुलेआम हुई,मारपीट इतनी भयानक थी कि किसी ने उस बुजुर्ग व्यापारी को बचाने का प्रयास नही किया, ये सब मामला सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है लेकिन जब व्यापारी इसकी रिपोर्ट लिखाने सिटी कोतवाली गया तो इस गंभीर अपराध पर मामूली धारा पर अपराध दर्ज कर व्यापारी को चलता कर दिया गया जिसके चलते बुजुर्ग व्यापारी भयभीत हैं कही उसे फिर दुबारा मारपीट न की जाए ।

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है? क्योंकि उस बुजुर्ग व्यापारी को आधा दर्जन लोग उसकी दुकान में घुसकर मारते हैं जो सीसीटीवी फुटेज में दिखाई भी दे रहा है, उसके बाद भी मामूली धारा लगाकर एफ आई आर दर्ज करना संदेह पैदा कर रहा है? जिसकी उच्च अधिकारियों को जांच करनी चाहिए संबधित अधिकारी के साथ शहर में शांति भंग करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए जिससे शहर में अमन शांति बनी रहे।

 

Related Articles

Back to top button