राष्ट्रीय

रोहिणी वृंदावन में तब्दील, हरिओम पार्क में श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का भव्य आयोजन

मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत, भव्य कलश यात्रा आरंभ हुई और B-2 ब्लॉक के हरि ओम पार्क में ढोल नगाड़े संग पहुंची

रोहिणी सेक्टर 16 मे भव्य श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह

AINS DELHI…रोहिणी सेक्टर 16 के B-2 ब्लॉक, हरिओम पार्क में श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का भव्य आयोजन चल रहा है,
D-1 शिव शक्ति पीठ मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत, भव्य कलश यात्रा आरंभ हुई और B-2 ब्लॉक के हरि ओम पार्क में ढोल नगाड़े संग पहुंची।
जहां विख्यात कथा वाचक पंडित श्री विजय कृष्ण भारद्वाज जी के मुखारबिंद से जैसे ही कथा आरंभ हुई, वैसे ही सभी भक्त कृष्ण भक्ति की स्वर गंगा में डूब गए , ऐसा प्रतीत होने लगा मानो पूरी रोहिणी वृंदावन में तब्दील हो गई हो। कथा के तृतीय दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण और श्री राम के जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से और नाच गाकर मनाया गया।
इस भव्य आयोजन की शुरुआत के लिए B-2 ब्लॉक RWA के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा ही, परंतु वहां की मातृशक्ति वंदनीय हैं। जिसमे श्रीमती सुनीता जावल, राखी गर्ग, भावना शर्मा, प्रेरणा गर्ग और श्रीमती संगीता जी का इस पूरे आयोजन में बहुत बड़ा योगदान रहा। जो लगभग पिछले तीन-चार महीनों से इस कथा के आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए थी।

Related Articles

Back to top button