AINS NEWS….रायपुर शहर में कला को समर्पित संस्था लावण्या फाउंडेशन द्वारा कला की कार्यशाला का समापन समारोह धूमधाम से किया गया। 3 माह से चल रहे कला से इस उत्सव को छ ग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सभागार में संपन्न किया गया।संगीत और कला को समर्पित यह कार्यक्रम लावण्या फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष इसी माह में कला की कार्यशाला के रूप में आयोजित किया जाता है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ ही उनकी कलाओं को मंच देना इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है।लावण्या फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया की विशेष रूप से यह आयोजन बस्ती के गरीब बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को मंच देने हेतु किया जाता है जहां संस्था द्वारा गोद लिए बस्ती के बच्चों को संगीत,वाद्य,नृत्य आदि की निःशुल्क शिक्षा वर्षभर दी जाती है और यह मंच उनके द्वारा सीखी हुई कलाओं को प्रदर्शित करने का माध्यम है।
वर्तमान परिवेश को देखते हुए आत्मरक्षा के लिए इन बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण भी दिया गया था जिसका प्रदर्शन सभी के सामने बच्चों ने दीया। बच्चों की परफॉर्मेंस रोमांचित कर देने वाली थी और इन्हे ट्रेनिंग देने का कार्य ब्लैक बेल्ट तुलसी सपहा ने किया। शहर की गणमान्य अतिथियों के द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट प्राप्त होने से बच्चे बहुत उत्साहित रहे एवं ऐसे आयोजन किए जाने से बच्चों के मनोबल में वृद्धि होती है और वे अपने लक्ष्य की ओर और अधिक उत्साह के साथ प्रयत्नशील होते हैं। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात बच्चों द्वारा सामूहिक भक्ति गीत गया गया।
बच्चों द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई और छोटे-छोटे बच्चों द्वारा संगीत का लाइव म्यूजिक शो भी प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा दी गई इन प्रस्तुतियों को उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं दर्शकों द्वारा बहुत प्रोत्साहित किया गया एवं सभी के द्वारा संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए एवं संस्था द्वारा बच्चों को कला की शिक्षा दे रहे शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी,विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी आरती उपाध्याय,आभा मिश्रा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आर के तिवारी और पदमा शर्मा द्वारा किया गया।संस्था की ओर से सरिता शर्मा,दिलीप इसरानी,मनीषा सिंह,मधु अरोड़ा,चंद्रप्रकाश खत्री,अंकिता शर्मा,हिनल चौहान,शैलोमित गर्डिया,दिगेश साहू आदि उपस्थित रहे।