छत्तीसगढ़

महापौर एजाज ढेबर ने वार्डवासियों से सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट की स्थिति पर स्वयं जानकारी ली

सूखा गीला कचरा पृथक करके देने पुनः किया आव्हान

AINS NEWS…नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन क्रमांक 4 के तहत आने वाले मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड क्रमांक 46 के विद्या नगर, गांधी नगर, राम जानकी मंदिर गली, नेहरू नगर सहित विभिन्न मोहल्लों का सघन भ्रमण कर वार्डवासियों से वार्ड में सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट आदि मौलिक जनसुविधाओं को लेकर चर्चा कर जानकारी ली एवं वार्ड में सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 4 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता श्री पद्माकर श्रीवास सहित सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया.

महापौर एजाज ढेबर ने मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में अमृत मिशन के तहत 24 घण्टे पेयजल देने की योजना पर शीघ्र कार्य करवाने के निर्देश दिये. महापौर ने वार्ड की सफाई व्यवस्था को सुधारने नागरिकों के मध्य स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर सफाई करवाने का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. महापौर ने वार्डवासियों से राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड नम्बर 46 को शहर का सबसे स्वच्छ वार्ड और वार्ड रायपुर शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने अपने घरों का सूखा एवं गीला कचरा प्रतिदिन पृथक – पृथक करके रायपुर नगर पालिक निगम के सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने का संकल्प शहर हित में लेने का एक बार पुनः विनम्र आव्हान किया है.

 

Related Articles

Back to top button