केशकाल नगर मे बडे मालवाहक वाहनो के साथ साथ छोटे वाहनो का भी आवागमन ठप्प
राष्ट्रिय राजमार्ग 30 की सड़क के जर्जर हालत पर वाहनों के मालिक व चालकों ने किया चक्का जाम
AINS NEWS केशकाल……. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बने कांकेर माकडी पुल के बाद वैकल्पिक परिवर्तित मार्ग के भी क्षतिग्रस्त हो जाने के पश्चात इस मार्ग से रायपुर आवागमन ठप्प हो गया है, जिससे वाहनो की कई किलोमीटर दूर तक लंबा जाम लग गया, इस मार्ग पर दबाव को और अधिक बढने से रोकने केशकाल विश्रामपुरी चौक से मार्ग परिवर्तित कर नगरी और फिर धमतरी के मार्ग की ओर परिवर्तित कर दिया गया है, परन्तु बड़े मालवाहक वाहन इस परिवर्तित मार्ग से जाने मे अनाकानी करते हुए मुख्य मार्ग पर ही अपने अपने वाहनो को खडा कर दिया है, जिससे पूरे नगर मे आवागमन ठप हो गया है, केशकाल नगरवासी पिछले एक दशक से इस अपूर्ण बाईपास मार्ग की वजह से केशकाल घाट मे लगने वाले जाम व नगर के मध्य बदतर हालात से पहले ही हलाकान थे, अब ठप्प आवागमन के बीच काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं, तमाम राजनीतिक दल भी इस आक्रोश को समझते हुए अपने अपने ओर से एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप करना प्रारंभ कर दिये है वहीं अब जल्द ही बडे आन्दोलन की सुगबुगाहट पुनः प्रारंभ हो गयी है, बहरहाल अभी ताजा स्थिती यह है कि केशकाल नगर मे बडे मालवाहक वाहनो के साथ साथ छोटे वाहनो का भी आवागमन ठप्प हो गया है, जिससे जनता को असीमित दिक्कतो का सामना करना पड रहा है