पाली। देसूरी थाना क्षेत्र के घाणेराव गुड़ा भोपसिंह निवासी लापता नाथूलाल भील का 9 दिन पुराना शव उदयपुर जिले के सायरा माघा जंगल में मिला। परशुराम महादेव मेला देखने की बात कहकर निकले। जिसकी गुमशुदगी देसूरी थाने में दर्ज कराई गई थी। मृतक के परिजनों ने नाथूलाल भील की हत्या की आशंका जताई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों ने सायरा थाने पर धरना दिया और शव नहीं उठाया।
घाणेराव सरपंच चन्द्रशेखर मेवाड़ा, जगदीश सिंह गहलोत, पुलिस निरीक्षक शैतान सिंह ने ग्रामीणों को शांत कर निष्पक्ष जांच और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया। गांव गुड़ा भोपसिंह निवासी नाथूलाल भील (22) पुत्र पेमाराम भील 22 अगस्त को घर से परशुराम महादेव का मेला देखने का कहकर निकला था। जब वह दो दिन तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. साथ ही देसूरी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई. 29 अगस्त को देर शाम सायरा पुलिस को मघा के जंगल क्षेत्र में पुल के नीचे नाथूलाल भील का शव मिला. शव को देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई।