छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजी

लाखों में किसी एक बच्चे में होती है ऐसे चर्म रोग की बीमारी जिसे ठीक कर दिखाया दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने

नवजात को 26 अगस्त को एडमिट किया गया था और सफलतापूर्वक इलाज के बाद 7 सितंबर को उसे डिस्चार्ज किया गया

AINS NEWS, LAL SHAH….. जिला अस्पताल दंतेवाड़ा के सिविल सर्जन डॉक्टर कपिल देव और राजेश ध्रुव ने जिस जटिल चर्म रोग की बीमारी से ग्रस्त नवजात शिशु को ठीक कर दिखाया है उस रोग को कॉलेबियन बेबी कहते हैं, यह चर्म रोग 1 से 2 लाख बच्चों में से किसी एक में पाया जाता है और यह काफी जटिल और गंभीर बीमारी की श्रेणी में आता है। दंतेवाड़ा जिला अस्पताल के सिविल सर्जनों ने इस नवजात शिशु को इस जटिल चर्म रोग की बीमारी से निजात दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत की, इस मेहनत में उनकी टीम के और भी सदस्य शामिल रहे। अन्ततः उस नवजात को इस चर्म रोग की बीमारी से मुक्ति मिल पाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उस नवजात को 26 अगस्त को एडमिट किया गया था और सफलतापूर्वक इलाज के बाद 7 सितंबर को उसे डिस्चार्ज किया गया। आज उस बच्चे के अभिभावक अपने स्वस्थ बच्चे को पाकर बेहद ही खुश हैं।

Related Articles

Back to top button