छत्तीसगढ़

चिंगनार में सर्व आदिवासी समाज द्वारा गायता जोहरनी पर्व का आयोजन, 17 गांव से पहुंचे गायता

सभी लोगों को सामाज की मजबूती के लिए एकता व एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान भी किया गया

AINS NEWS केशकाल…. बुधवार को चिंगनार परगना अंतर्गत बूढ़ा देव आदिवासी समाज द्वारा जतरा स्थल चिंगनार में हर वर्ष की भांति  इस वर्ष भी सर्व समाज द्वारा गायता जोहरनी कार्यक्रम बडे ही धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम को शुरू करने से पहले बुढा देव की पूजा कर गोंडवाना भवन में झंडा फहराया गया, जोहरनी कार्यक्रम में अपने  अपने  नृत्य एवं मान्दरी नर्तक दल के द्वारा दिन भर कार्यक्रमप्इरस्सतुत किया गया, कार्यक्रम में 17 गांव से गायता पटेल, पुजारी एवं सर्व समाज अध्यक्ष तुलसी साहू, गोंडवाना समाज अध्यक्ष सुकलू कोमरा ,रस्सू नाग ,जारी सलाम, रामसाय नाग , शम्भू कोर्राम, फुलसिह नाग ,सुकदेव शोरी ,भानू नाग ,सन्नू राम ,मैनू कांगे,और सभी समाज के प्रमुख एवं माताएं बहने अधिक संख्या में युवा उपस्थित रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व आदिवासी समाज का  सहयोग सराहनीय रहा व सामाज प्रमुखों द्वारा उपास्थित सभी लोगों को सामाज की मजबूती के लिए एकता व एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान भी किया गया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button