छत्तीसगढ़

रामनवमी पर बांडापाल में गांव के कलाकारों द्वारा रामलीला का जबरदस्त मंचन

रामलीला के अयोजन को देखने के लिए तीनों जिले के आसपास के गांव के लोग आते हैं

फरसगांव/कोंडागांव राजमन नाग…. फरसगांव ब्लॉक. के ग्राम बण्डापाल में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी गांव के कलाकारों द्वारा रामलीला का जबरदस्त मंचन किया गया, इस गांव में कुछ सालों पहले नवरात्रि के समय जोत जलना भी असंभव था लेकिन इस वर्ष पहुंच विहीन व वनांचल गांव के युवा कलाकारों द्वारा नवरात्री पर्व पर गांव में और ज्यादा रौनक को ध्यान में रखते हुऐ गांव में एकता व एकजुटता लाने के लिए गांव के जागरूक लोगों द्धारा बहुत ही रोमांचक ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रामलीला का मनोरंजक कार्यक्रम किया गया, रामलीला के अयोजन को देखने के लिए तीनों जिले के आसपास के गांव के लोग आते हैं व इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासियो के पूरे सहयोग से रामलीला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिए है, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवशंकर कवाडे़ ,चंदनसिंह दीवान , शिवप्रसाद गावडे़, सोपसिहं कोर्राम, के द्वारा विधि विधान से रामलीला का भव्य आयोजन प्रस्तुत की जाती है, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच मानकू राम गावडे ,जनपद सदस्य लक्ष्मण सिंह उसेण्डी , देवगांव पंचायत सरपंच कोंगेंरा पंचायत, सरपंच एवं उपसरपंच पंचगणों के अलावा मां शीतला की गांव के गायत ,पटेल पुजारी , मुख्य रूप से उपस्थित रहे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button