रायपुर,छत्तीसगढ़ में लड़ाई कांग्रेस और भाजपा बीच मे है – सुशील आंनद शुक्ला
इस देश मे महिलाओं के आरक्षण के लिए कांग्रेस पार्टी की ही उपज है
AINS NEWS 24X7 रायपुर…. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने आज बड़ा बयान दिया,उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच मे सीधे सीधे लड़ाई है,
उन्होंने कहा अन्य दल चुनाव लड़ने की कवायद कर रहें हैं प्रजातंत्र है सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है,लेकिन राजनीतिक वजूद की बात करेंगें तो किसी का भी राजनीतिक वजूद नही है,चुनाव लड़े स्वागत है लेकिन छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की जो लड़ाई होती है,वो सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के बीच मे होती है वर्तमान में भाजपा भी सरकार बनाने में पीछे है
टिकट वितरण को लेकर बोले संचार प्रमुख
कांग्रेस पार्टी में किस कार्यकर्ता की क्या भूमिका होगी ये तय करने का अधिकार पार्टी आलाकमान के पास है टिकट वितरण को लेकर बोले संचार प्रमुख की कांग्रेस पार्टी में निचले स्तर से लेकर ऊपर तक कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर मंथन कर टिकट वितरण किया गया है।
महिलाओं के अधिकार को लेकर बोले संचार प्रमुख,
संचार प्रमुख ने कहा कि देश मे आधी आबादी को उसका पूरा हक देने का कांग्रेस पार्टी शुरू से थी इस देश मे महिलाओं के आरक्षण के लिए कांग्रेस पार्टी की ही उपज है आज स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत मिल रहा है देश मे जो महिला आरक्षण विधयक पारित हुआ है उसकी शुरुआत भी कांग्रेस पार्टी की थी,पिछली बार भी विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा महिलाएं थी छत्तीसगढ़ में इस बार भी हमने 18 महिला उम्मीदवार उतारे हैं।
संचार प्रमुख ने प्रत्याशियों को लेकर कहा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने 90 विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशी उतार दी है इसबार 75 पार करेगी कांग्रेस पार्टी