इससे पहले कभी नहीं हुआ था यहां मतदान, प्रथम चरण में बस्तर में 126 नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए
मतदान का कुल प्रतिशत 76.47 रहा, जिसमें 223 कल अभ्यर्थी शामिल हुए
AINS NEWS 24X7… छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में कुल मतदाता 40,78,681 रहे। मतदान का कुल प्रतिशत 76.47 रहा, जिसमें 223 कल अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रथम चरण में राज्य में कुल 200 संगवारी मतदान केंद्र, 20 दिव्यांग जनों द्वारा संचालित मतदान केंद्र, और 20 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 102 मतदान केदो को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था।
प्रथम चरण का निर्वाचन संपन्न कराने 21,216 मतदान कार्मिक और 4,204 रिज़र्व कुल 25,420 कर्मी नियुक्त किए गए थे। सभी मतदान दल वापस आ चुके हैं।
मतदान केदो में निर्वाचन के लिए मतदान दलों के अलावा 719 सेक्टर ऑफिसर भी लगाए गए थे। प्रथम चरण के कुल 5,304 मतदान केदो में से 2,431 मतदान केदो पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 12 विधानसभा क्षेत्र में इस बार 126 नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। जहां मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण इससे पहले इन क्षेत्रों में कभी मतदान केंद्र स्थापित नहीं किया जा सके थे।