खराब मौसम व बेमौसम बारिश ने बढ़ाई अंचल के किसानों की चिंता, किसानों के सामने विकट परिस्थिति
बेमौसम बारिश ने सभी किसनो की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि छोटे छोटे किसान तिरपाल की व्यवस्था कर नहीं पाते हैं
AINS NEWS 24X7 राजमन नाग फरसगांव/कोण्डागांव…… फरसगांव में खराब मौसम व बेमौसम बारिश ने बढ़ाई अंचल के किसानों की चिंता ! पहले से ही उपज की कामी के कारण परेशान थे किसान व अब कल से बेमौसम की बारिश ने किसान भाई के एक साल की सुनहरे सपनों में पानी फेर दिया है, आज सुबह से बस्तर क्षेत्र में बेमौसम की बारिश और ठंडी हवायें चल रही है जिसके चलते किसानों की फसल मक्का व धान बर्बाद हो रही है, कई किसानों का धान आज भी खेतों में बारिश के चलते भीग रहा है और कई किसानों का मक्का भी कूड़हा में ही है,
लोगों का कहना है कि इस साल की फसल मक्का हो या धान सभी फसल की उपज मे कमी है आज बेमौसम बारिश ने सभी किसनो की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि छोटे छोटे किसान तिरपाल की व्यवस्था कर नहीं पाते हैं, नुकसान होते फसल को देखकर किसानों के आंखों में आंसू आने लगे हैं, बैंक से कर्ज लेकर खेती कर पाना भी मुश्किल होते जा रहा है
बताया जाता है कि किसान भाई अपने साल भर के कई घरेलू कार्य के तहत घर बनाना व अपने पुत्र व पुत्रियों के मांगलीक कार्य को संपन्न कराने का सपना लेकर खेती किसानी में अपना खून पसीना एक करके खेती करते है फिर फसल की बात आने पर बेमौसम वर्षा से फसलों की बरबादी होने पर किसानों के सामने विकट परिस्थिति खड़ी हो जाती है