RAIPURछत्तीसगढ़

कल निकलेगी संत श्री संता जी जगनाड़े महाराज की भव्य शोभायात्रा, महाराष्ट्रीयन तेली समाज में उतसाह का माहौल

महाराष्ट्रीयन तेली समाज के आराध्य देव संत श्री संताजी जगनाड़े महाराज की कल जयंती

AINS NEWS 24X7…. महाराष्ट्रीयन तेली समाज की रायपुर इकाई द्वारा संत श्री जनता की जगनाड़े महाराज की भव्य शोभायात्रा 8 दिसंबर यानी कल धूमधाम से निकल जाएगी, गौरतलब है कि महाराष्ट्रीयन तेली समाज के आराध्य देव संत श्री संताजी जगनाड़े महाराज की कल जयंती है, इसके उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सामाजिक बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है,

 

Advertisement

कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:30 संता जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण और आरती की जाएगी, तत्पश्चात 12:00 बजे महाराष्ट्रीयन तेली समाज के भवन अश्वनी नगर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए समाज भवन में समाप्त होगी, शोभायात्रा की समाप्ति के बाद समाज भवन में ही सामाजिक बंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है, सभी से अपील की गई है कि शोभायात्रा में सामाजिक बंधु पगड़ी पहने रहेंगे इसके लिए समाज भवन में ही पगड़ी की व्यवस्था की गई है,

महाराष्ट्रीयन तेली समाज रायपुर के अध्यक्ष राजकुमार बारबुदे, सह सचिव विनोद धुर्वे, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर बावनकर, महिला मंडल की वीणा कुंबलकर, रितु गभने और युवा मंडल के राहुल बावनकर समेत जितेंद्र निर्वाण ने समस्त स्वजातीय सामाजिक बंधुओ से अपील की है कि अपने आराध्य देव की जयंती व शोभायात्रा पर कम से कम एक दिन का अवकाश लें और संख्या बल में उपस्थित हों

Related Articles

Back to top button