सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की बैठक संपन्न, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय आयोग से मिल कर अपनी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से उनके समक्ष रखा जाएगा
संगठन मजबूत करने कार्य काल पूर्ण होने पर नये पदाधिकारयो का चयन किया जाएगा
AINS NEWS 24X7 अंतागढ़ राजेश कुमार…. सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कांकेर की बैठक अंतागढ़ के वार्ड क्रमांक 13 बड़े पुलिया के पास सामुदायिक भवन में जिला पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी एवं समाज प्रमुख की उपस्थिति में संपन्न हुआ, विदित हो की सर्व पिछड़ा वर्ग समाज का नया वर्ष और नई सरकार बनने के उपरांत प्रथम बैठक अंतागढ़ के बड़े पुलिया के पास सामुदायिक भवन में रखी गई, हमेशा की भांति राष्ट्रगीत गायन उपरांत बैठक प्रारंभ किया गया , बैठक में पिछड़ा वर्ग समाज के संगठन का विस्तार एवं पूर्व में किये गए आंदोलन की समीक्षा और पुरानी मांगो से नयी सरकार को अवगत कराने के संबंध में चर्चा विस्तार से किया गया,
पिछड़ा वर्ग समाज 2013 से आंदोलन करते आया है जिसमें प्रमुख मांग बस्तर संभाग के रहने वाले पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को पांचवी अनुसूची में शामिल करने एवं विभिन्न मांगों को लेकर शासन को अवगत कराने संबंध में निर्णय लिया गया, बस्तर क्षेत्र के सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में तिथि तय कर अपने क्षेत्र के विधायकों को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों से अवगत कराया जाएगा, द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री, और उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों को विस्तार पूर्वक उनके समक्ष रखा जाएगा, तृतीय चरण में भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ,और पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल कर अपनी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से उनके समक्ष रखा जाएगा
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के स्थानीय संगठन मजबूत करने कार्य काल पूर्ण होने पर नये पदाधिकारयो का चयन किया जाएगा, ताकि नयी ऊर्जा के साथ उत्साह पूर्वक कार्य किया जा सके, बैठक में प्रमुख रूप जिला अध्यक्ष जगन्नाथ साहू जिला पदाधिकारी हरीश चक्रधारी ,अरविंद जैन, यादव जी, अंतागढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष माधेश्वर जैन ,राकेश गुप्ता, बोधेश्वर पटेल ,विजय साहू, राजेश यादव ,पुनीत पटेल, जिला के तहसील स्तर के र्सकिल अध्यक्ष , समाज प्रमुख एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे,