छत्तीसगढ़

मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी अब होगा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में, 6 कैमरे लगे

अब कॉलोनी का लगभग 70% हिस्सा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा

AINS NEWS 24X7….. मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में कॉलोनी वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा 6 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं, कॉलोनी में लगातार मिल रही चोरी की शिकायतों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से समिति के उपाध्यक्ष निश्चय शर्मा द्वारा कॉलोनी की सड़कों में लगभग 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, अब कॉलोनी का लगभग 70% हिस्सा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। बता दें कि इसके पूर्व भी तीन सीसीटीवी कैमरे कॉलोनी के ब्लॉक नंबर एक के पास लगाए गए हैं कुल मिलाकर अब कॉलोनी में 9 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। उपाध्यक्ष निश्चय शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में रहवासियों से प्रतिमाह लिए जाने वाले मेंटेनेंस की राशि के वार्षिक आय व्यय के बाद बची राशि का उपयोग करते हुए इस जनहित के कार्य को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ कॉलोनी वासियों ने गाड़ी से पेट्रोल चोरी होने की शिकायत की थी जो अब नहीं होगा, क्योंकि कॉलोनी का 70% हिस्सा अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आ गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आधुनिक तकनीक के कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं और आउटडोर केबल लगाई गई है ताकि बरसात में भी सीसीटीवी कैमरे और केबल को कोई नुकसान नहीं होगा। समिति द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर कॉलोनी वासीयो ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button