छत्तीसगढ़

ईडी द्वारा मुझे अपना पक्ष रखने का अवसर दिए बिना ही घोटाले का मास्टरमाइंड होने जैसा आरोप लगाया गया, परिवार जनों द्वारा मेहनत से अर्जित किए गए 15 करोड रुपए की संपत्ति भी अटैच कर ली – अनिल टुटेजा

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र में अनिल टूटेजा ने बताया कि पूरे सिंडिकेट में कौन-कौन शामिल था और किसे क्या-क्या काम बांटे गए थे

AINS NEWS….. वर्तमान में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व IAS अनिल टुटेजा ने छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले की पूरी कहानी 22 जनवरी 2024 को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र के माध्यम से भेज दी है। सात पन्नों के इस पत्र के अलावा उसमें होटल गिरिराज के संचालक नितेश पुरोहित के साथ ED के द्वारा किए गए व्यवहार की जानकारी, कथन हेतु ब्यूरो कार्यालय में उपस्थित होने का पत्र और भी कई दस्तावेज शामिल किए हैं अनिल टुटेजा ने। पत्र के माध्यम से बताया कि ED द्वारा उन्हें अपना पक्ष रखने नहीं दिया गया और उन्हें इस कथित शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताते हुए सभी आरोपों को पूर्वाग्रह एवं कल्पना के आधार पर लगाना बताया गया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि कैसे सिंडिकेट का निर्माण हुआ और उसमें कौन-कौन शामिल था, वे सिंडिकेट के मुखिया थे इसलिए आबकारी विभाग पर उनका पूर्ण नियंत्रण था। पूरे सिंडिकेट में कौन-कौन शामिल था और किसे क्या-क्या काम बांटे गए थे इनके जिक्र होने के साथ-साथ पत्र में अनिल टूटेजा ने बताया कि ईडी ने जांच के नाम पर उनके परिवार जनों द्वारा संचालित ब्यूटी पार्लर को भी इसमें शामिल कर लिया और सतही आधार पर परिवार जनों द्वारा मेहनत से अर्जित किए गए 15 करोड रुपए की संपत्ति भी अटैच कर ली।
ईडी द्वारा अनिल टुटेजा को राज्य का सबसे शक्तिशाली और मुख्यमंत्री का नजदीकी अधिकारी बार-बार बताया गया जबकि यह सब कल्पना पर आधारित आरोप हैं।

Related Articles

Back to top button