छत्तीसगढ़

बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाने का फैसला लिया, गृह ग्राम लोरमी में खुशियां

तोखन साहू को पीएमओ से फोन आने की जानकारी सामने आ रही है

AINS NEWS… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को स्थान मिल सकता है। तोखन साहू को पीएमओ से फोन आने की जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि मालूम हो कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा के सांसद जीते हैं, जिनमें कई दिग्गज पूर्व सांसद रह चुके हैं।

किसान परिवार में जन्मे पले बढ़े सरपंच से लेकर विधायक का सफर करने के बाद पहली बार तोखन साहू सांसद बने हैं, उन्हें केंद्रीय नेताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री बनाने का फैसला लिया है। इस खबर के आते ही बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों और भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सांसद के गृह ग्राम लोरमी में भी खुशियां मनाई जाने लगी हैं।

 

Related Articles

Back to top button