छत्तीसगढ़

पाम आईल उत्पादन हेतु क्षेत्र विस्तार कार्ययोजना बनाने कलेक्टर ने दिये निर्देश, कोटपा एक्ट के तहत स्कूलों, अस्पतालों के निकट तंबाकु उत्पाद विक्रय पर करें कार्यवाही- कलेक्टर

जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, वनामण्डलाधिकारी कोण्डागांव आरके जागड़े सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित

AINS NEWS कोण्डागांव….. कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में सोमवार को समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए पाम आईल उत्पादन हेतु क्षेत्र विस्तार के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार किसानों को प्रोत्साहित कर उन्हें योजना से जोड़ते हुए उनकी आय में वृद्धि हेतु उन्होंने प्रत्येक गांव के लिए संबंधित उद्यानिकी अधिकारियों को ग्रामवार कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया। इस योजना में बड़े क्लस्टरों के साथ वनाधिकार पट्टा धारियों को जोड़ते हुए एफआरए क्लस्टरों का निर्माण कर उनमें आयल पाम का प्लांटेशन कराने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जिले में कुपोषण कम करने हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी को प्रतिदिन समयानुसार खोलने तथा बच्चों को निर्धारित मानकों के अनुसार गर्म भोजन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही बाल विवाह के रोकथाम हेतु जिले में लगातार अभियान चलाने हेतु विभागों को निर्देशित किया। ई-श्रम पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए पात्र हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्वित करने हेतु राशन कार्ड निर्माण के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिये।

आगामी वर्षा ऋतु में जिले में अधिक से अधिक पौधारोपण कराने हेतु कलेक्टर शिक्षा विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने को निर्देशित किया। जिले में कोटपा एक्ट के तहत स्कूलों, महाविद्यालय, अस्पतालों जैसे संस्थानों के निकट संचालित तम्बाकु उत्पाद विक्रय करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए संस्थानों के निकट ऐसे दुकानों के संचालक को प्रतिबंधित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, वनामण्डलाधिकारी कोण्डागांव आरके जागड़े सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button