तीन दिवसीय मेगा मेडिकल शिविर में 799 लोगों का हुआ पंजीयन, विभिन्न प्रकार के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत निशुल्क ईलाज
मेरे निवास केसकाल में प्रत्येक गुरुवार को जनदर्शन शिविर आयोजित किया जाएगा
AINS NEWS केसकाल…. जिले के केसकाल विधानसभा के विधायक नीलकंठ टेकाम व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसकाल के सौजन्य से कन्या हाई स्कूल केसकाल में दिनांक 29.06.2024 से लेकर 01जुलाई 2024 तक तीन दिवसीय मेगा मेडिकल शिविर में रायपुर, जगदलपुर व कोण्डागांव से पहुंचें अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पंजीकृत मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत निशुल्क ईलाज व दवा वितरण किया।
शिविर में केसकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा प्रयास होगा कि आने वाले समय में मेरे क्षेत्र के लोगों की समस्या का समय पर निराकारण होने के साथ हमारे सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को गांव गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके, इसलिए मेरे द्वारा मेरे निवास केसकाल में प्रत्येक गुरुवार को जनदर्शन शिविर आयोजित किया जाएगा।
विधायक नीलकंठ टेकाम ने बेरोजगारों के लिए शिविर शुरू करने का घोषण की व आगे जानकारी देते हुए बताया कि देश दुनिया में मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।