रोज हो रही लाखों की कमाई, निर्माता और सिनेमा मालिक की बल्ले बल्ले, हंडा से बरस रहा पैसा
हंडा की कामयाबी चरम पर है, अभी यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते की ओर रन कर रही है और कलेक्शन भी काबिले तारीफ आ रहे हैं

AINS NEWS…. छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म हंडा से पैसे बरस रहे हैं, राजधानी रायपुर के ही श्याम सिनेमा घर में रोजाना लाखों के कलेक्शन दर्ज किये जा रहे हैं।
कुछ दिनों पहले इस फिल्म ने अपना एक सप्ताह पूरा किया इसके बाद श्याम सिनेमाघर ने एक हफ्ते का डाटा प्रस्तुत किया जिसमें कमाई के जो आंकड़े प्रस्तुत किए गए वह श्याम सिनेमा घर में पहली बार हुए हैं। यूट्यूब पर कॉमेडी करके मशहूर हुए अमलेश नागेश सबसे पहले बतौर सह कलाकार पर्दे पर नजर आए, उसके बाद मशहूर निर्माता निर्देशक सतीश जैन ने उन्हें अपनी फिल्म में बतौर हीरो कास्ट किया वह फिल्म भी सुपर डुपर हिट रही। इसके बाद अमलेश नागेश ने निर्माता मोहित साहू के बैनर तले गुईयां नामक फिल्म में बतौर अभिनेता काम किया वह फिल्म भी अमलेश नागेश के नाम से चल पड़ी।
फिर अमलेश नागेश ने अपनी लिखी कहानी पर निर्देशन का बीड़ा उठाते हुए हंडा निर्देशित की। इस फिल्म को भी अमलेश नागेश के प्रशंसकों समेत लाखों लोग पसंद कर रहे हैं। भले ही अमलेश नागेश ने माना है की फिल्म में कुछ कमियां रह गई हैं जिन्हें वे आने वाले समय में सुधारने का प्रयास करेंगे। इधर हंडा की कामयाबी चरम पर है, अभी यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते की ओर रन कर रही है और कलेक्शन भी काबिले तारीफ आ रहे हैं। इससे लगता है कि यह फिल्म अभी और चलेगी।