RAIPUR

20 प्रतिशत तक बढ़े रेट, खाद्य तेल के रेट में आग लगी – कन्हैया

त्योहार में मंहगाई बेलगाम

AINS NEWS… छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने सीमेंट की कीमतों में कार्टेल बनाकर सीमेंट कंपनियों के द्वारा की गई भारी भरकम बढ़ोतरी को सत्ता और कार्टेल की मिलीभगत बताते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा, जम्मू, झारखंड चुनाव के लिए सैकड़ो करोड रुपए इन कंपनियों से चंदा लिया गया है ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि देश की जरूरत का 20 प्रतिशत सीमेंट उत्पादन करने वाले राज्य में ना तो मांग बढ़ोतरी हुई है ना ही उत्पादन लागत बड़ी है । चार राज्यों में चुनाव के ठीक पहले मूल्य वृद्धि चुनावी चंदे का स्पष्ट संकेत है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में औसतन 10 लाख टन यानी दो करोड़ बैग सीमेंट की प्रति माह खपत है अकेले प्रदेश की जनता से ही 100 करोड़ रूपया कंपनी लूट रही है । देशभर की खपत के अनुसार लगभग 06 करोड़ बैग सीमेंट की बिक्री से कंपनिया एक माह में ही लगभग 300 करोड़ अतिरिक्त वसूल कर रही है । सरकार की अघोषित छूट से स्पष्ट होता है की वसूली की राशि का प्रयोग चुनाव में होना तय है ।
कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीमेंट मूल्य वृद्धि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को लूट का शिकार होने से बचने की जिम्मेदारी प्रदेश के मुखिया के नाते आपकी ही है ।

 

Related Articles

Back to top button