कांग्रेस ने महापौर एजाज ढेबर को रायपुर दक्षिण के चुनाव से अलग रखा – मीनल चौबे
महापौर ढेबर की भ्रष्ट करगुजारियों के चलते उन्हें रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव से दूर रखा गया
AINS NEWS रायपुर… भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घपलों-घोटालों के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कांग्रेस न केवल खुद अपने भ्रष्ट आचरण के चलते रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जनता जनार्दन से मुँह चुरा रही है, अपितु अपने उन जनप्रतिनिधियों को भी चुनाव प्रचार से दूर रख रही है, जिन्होंने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी थीं। रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा कि राजधानी के महापौर एजाज ढेबर को रायपुर दक्षिण चुनावी जिम्मेदारी से दूर कर हाशिये पर डाल देना इसी तथ्य को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है।
नेता प्रतिपक्ष श्रीमती चौबे, पार्षद दल प्रवक्ता श्री दुबे ने कहा कि महापौर ढेबर की भ्रष्ट करगुजारियों के चलते उन्हें रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव से दूर रखा गया है। ढेबर के कार्यकाल में रायपुर नगर निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर रख दिया गया था। ढेबर और कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार के राजनीतिक संरक्षण में निगम की कांग्रेस सरकार के रहते निगम में घपले-घोटालों की बाढ़ आ गई थी। भाजपा नेताओं ने अपने संयुक्त वक्तव्य में आरोप लगाया कि बूढ़ा तालाब फव्हारा घोटाला, यूनीपोल घोटाला, स्मार्ट सिटी फंड का दुरुपयोग सहित कई घोटाले ढेबर के संरक्षण में हुए, पिछले 5 साल में रायपुर शहर आगे बढ़ाने के बजाय गड्ढे में चला गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रायपुर के महापौर एजाज ढेबर चुनाव परिदृश्य से पूरी तरह गायब है। ऐसा लगता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में चारों विधानसभाओं के हार की एक बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस महापौर ढेबर के कार्यकाल को भी मानते हैं और लगता है इसलिए उन्हें रायपुर के चुनाव से दूर रहने को कहा गया है।
नेता प्रतिपक्ष श्रीमती चौबे, पार्षद दल प्रवक्ता श्री दुबे और पार्षद श्रीमती दुबे ने कहा कि रायपुर दक्षिण में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनाव से एजाज ढेबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा इसीलिए दूर रखा गया है और इस कारण ढेबर न तो कांग्रेस के किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में दिखाई देते हैं और न ही प्रचार के लिए रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं को अपनी करतूतों के चलते यह पक्का यकीन हो चला है कि रायपुर दक्षिण विस क्षेत्र की जनता-जनार्दन कांग्रेस को एक बार करारी शिकस्त देकर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को रिकॉर्ड मतों से जिताएगी।