अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस, हेल्थकेयर इंडस्ट्री में दशकों से नर्सो की महत्वपूर्ण भूमिका रही
जब भी विश्व में महामारी का दौर आता है, तब नर्सेस फ्रंटलाईन में खड़े होकर लोगो की जिंदगीयां बचाने की कोशिश करती हैं
AINS NEWS… स्कोप कॉलेज ऑफ नर्सिंग इंस्टीट्यूट डूमरतालाब, रायपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस के उपलक्ष्य में नर्सेस दिवस पर जयस्तम्भ चौक से घड़ी चौक तक एवं भगत सिंग चौक शंकर नगर से मरीन ड्राईव तक रैली निकाली। तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को यह जानकारी दी कि अचानक से यदि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आ जाए या बेहोश हो जाए तो प्राथमिक उपचार के दौरान सी.पी.आर. देकर उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्सो के योगदान को याद करने और उन्हे सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया जाता है। यह दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाईटिंगल के सम्मान में उनकी जयंती पर मनाया जाता है। विश्व में कोरोना महामारी के दौर में जब करोड़ों की तादाद में लोग अस्पतालों में थे, तब डॉक्टर्स के साथ नर्सो ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगो की जिंदगियां बचाई। हेल्थकेयर इंडस्ट्री में दशकों से नर्सो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लगातार नर्सिंग प्रोफेशन बेहतर हो रहा है, और इसका महत्व भी दिनों-दिन बढता जा रहा है।
यह दिन दुनिया भर में नर्सो को सम्मान देने के महत्व पर जोर देता है और लागो को इन बहादुर व मेहनती पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है। जब भी विश्व में महामारी का दौर आता है, तब नर्सेस फ्रंटलाईन में खड़े होकर लोगो की जिंदगीयां बचाने की कोशिश करती हैं।