छत्तीसगढ़
देखें विडियो…नवा रायपुर के आई पी क्लब में रात दो बजे तक पिलाई जाती है अवैध रूप से शराब
नवा रायपुर के आई पी क्लब में संचालित बार में देर रात तक शराब पिलाय जाने का मामला सामने आया है

रायपुर… नवा रायपुर के आई पी क्लब में संचालित बार में देर रात तक शराब पिलाय जाने का मामला सामने आया है , बता दें की यहाँ रात दो बजे तक शराब के शौकिनो की आवाजाही लगी रहती है , यहाँ कई बार हुल्लड़ और लड़ाई झगडे की ख़बरें भी सामने आई हैं
जब हमारी टीम ने आई पी क्लब का मुयायना किया तो पाया की वाकई में यहाँ शराबीयों का जमावड़ा लगा रहता है वो भी रात दो बजे , जब हमारी बात यहाँ तैनात सुरक्षा कर्मियों से हुई तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि देर रात यहाँ कई बार वाहन पार्किंग को लेकर नशे में धुत्त लोगो से उनकी बहस हुई