राजनीति
पूर्व मुख्यमंत्री का आरोप, टेड़ेसरा गौठान में सिर्फ चित्र लेकिन गाय नहीं , कहाँ खर्च किये चालीस लाख
कांग्रेस सरकार का चेहरा और चरित्र अलग अलग - पूर्व मुख्यमंत्री

AINS…प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने पत्रकारों से कहा कि हमारे कार्यकर्ता के बुलावे पर मै बड़े से गाँव टेड़ेसरा गया जहां कार्यकर्ता ने मुझे वहां स्थित गौठान दिखाया , उस गौठान में सिर्फ गायो के चित्र थे पर एक भी गाय नहीं ,
उन्होंने सरकार के कार्य पर चिंता जाहिर की और कहा कि सड़क पर मवेशी घूम रहे और सरकार चालीस लाख खर्च करके गौठान बना कर क्या साबित करना चाहती है यह समझ से परे है….