छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

BIG BREAKING: संसदीय सचिव उपाध्याय हुए चोटिल, दिल्ली पुलिस पर बर्बरता के आरोप

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय जख्मी हो गए हैं.

नई दिल्ली: सीएम भूपेश बघेल और संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय दिल्ली में ED दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय जख्मी हो गए हैं.

इसे लेकर संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के इशारे में कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस पर बर्बरता पूर्वक बदसलूकी करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी के समन (ED summons Rahul and Sonia Gandhi) भेजने के बाद कांग्रेस पूरे देश में विरोध कर रही है. सोमवार को ईडी ने राहुल गांधी से 9 घंटे पूछताछ की थी. वहीं आज दोबारा राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है.

सोमवार को सीएम भूपेश बघेल को हिरासत में लेकर देर शाम छोड़ा गया था, जिसके बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ दोबारा ईडी दफ्तर घेरने की कोशिश की.इस प्रदर्शन में शामिल होने छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव सहित कई दिग्‍गज नेता दिल्‍ली पहुंचे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button