सोमवार को प्रदेश NSUI प्रत्येक जिलों में करेगी डॉ. रमन सिंह का पुतला दहन
राष्ट्रवाद की झूठी बातें करने वाली पार्टी भाजपा और डॉ रमन सिंह दोनों में से अब तक किसी ने नहीं माफी, जब तक वो माफी नहीं मांगते तब तक NSUI करेगी डॉ रमन सिंह के खिलाफ प्रदर्शन- नीरज पांडेय
AINS RAIPUR…राजनांदगांव में हुए बीजेपी के कार्यक्रम में भारत माता की तस्वीर को जमीन पर रखकर जिस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपमानित किया था उसको लेकर छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने डॉ रमन सिंह को चेतावनी दी थी की वह प्रदेश एवं देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे पर आज 5 दिन बीते जाने के बाद भी उन्होंने माफी नहीं मांगी इसको लेकर कल प्रदेश एनएसयूआई द्वारा प्रत्येक जिलों में डॉ रमन सिंह का पुतला दहन किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडेय ने कहा की राजनांदगांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के दौरान जिस प्रकार भारत माता की तस्वीर को जमीन पर रखकर अपमानित किया गया इसको लेकर हमने कुछ दिनों पहले सार्वजनिक रूप से डॉ रमन सिंह को माफी मांगने को कहा था पर आज कई दिन बीत जाने के बाद भी उन्होंने माफी नहीं मांगी । जैसा कि हमने कहा था कि अगर भाजपा या डॉ रमन सिंह में से अगर कोई माफी नहीं मांगता है तो हम उनके खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे । इसी क्रम में कल यानी को सोमवार को प्रदेश के प्रत्येक जिलों में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन किया जाएगा।