गरियाबन्द। गरियाबंद जिले में किसानों से DAP खाद के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. देवभोग क्षेत्र के सैकड़ों किसान इस ठगी का शिकार हुए है. पीड़ित किसानों ने प्रशासन से ठगों पर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, कुछ लोग गांव-गांव घूमकर फ्री में यूरिया, धान बीज और दवाई देने के अलावा सरकार की तरह धान 2500 रुपये में खरीदी कर बोनस भी देने का लालच दिया था. शातिर ठगों ने इसके लिए कम पढ़े-लिखे किसानों को चुना. झांसे में लाने के बाद ठगों ने एडवांस के तौर पर केवल डीएपी नगद खरीदी का शर्त रखा दिया, और किसानों को 1200 रुपये प्रति बोर के दर पर नकली डीएपी थमा कर रफू चक्कर हो गए.
किसानों को खुद के ठगे जाने का अहसास तब हुआ जब उन्हें वादे के मुताबिक धान बीज व अन्य खाद देने कोई नहीं पहुंचा. एडवांस खरीदी के समय ठगों ने राजस्थान के एक फर्म का रसीद दिया था, जिसके पीछे अपना मोबाइल नम्बर भी लिखा था. मोबाइल नंबर अब बंद बता रहा है.