कोरिया : प्रशासन की त्वरित कार्यवाही, नई लेदरी एवं खोंगापानी क्षेत्र में बदले गए ट्रांसफार्मर, विद्युत आपूर्ति पुन : बहाल
समस्या के निराकरण हेतु कार्यपालन अभियंता सीएसईबी द्वारा कार्यवाही करते हुए गत दिवस ही ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी है।

कोरिया 22 जून 2022: विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत नगरीय निकाय नई लेदरी तथा एसईसीएल खोंगापानी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फेल हो जाने से विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने की सूचना संज्ञान में आते कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आम नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए संबंधित विभाग को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
समस्या के निराकरण हेतु कार्यपालन अभियंता सीएसईबी द्वारा कार्यवाही करते हुए गत दिवस ही ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी है।
ईई सीएसईबी ने बताया कि मनेन्द्रगढ़ संभाग के अंतर्गत नगरीय निकाय नई लेदरी एवं एसईसीएल खोंगापानी क्षेत्र में एसईसीएल के द्वारा विद्युत आपूर्ति की जाती है। एसईसीएल के सेंट्रल सबस्टेशन खोंगापानी क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर फेल होने के कारण विद्युत सप्लाई में समस्या आई थी जिसे एसईसीएल के अधिकारियों के साथ समन्वय कर निराकृत कर दिया गया है और अब विद्युत आपूर्ति की जा रही है।