छत्तीसगढ़
सोसाइटी के कर्मचारियों ने गायब कर दिया 53.59 लाख का धान-बारदाना, तीन के खिलाफ एफआईआर
जांच में पता चला है सोसाइटी से 678.60 क्विंटल धान और 11 हजार 176 बारदाने गायब हैं।
बिलासपुर। ग्राम चपोरा स्थित धान खरीदी केंद्र के लिए प्रभारी, बारदाना प्रभारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर पर के खिलाफ रतनपुर पुलिस ने गबन का अपराध दर्ज किया है। सेवा सहकारी समिति चपोरा के अध्यक्ष शिवकुमार अरविंद ने रतनपुर थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान व बारदाने में कमी पाई गई है।
जांच में पता चला है सोसाइटी से 678.60 क्विंटल धान और 11 हजार 176 बारदाने गायब हैं। गायब धान की कीमत 41.96 लाख तथा बारदाने की कीमत 11.62 लाख है। इस तरह से कुल गबन पांच 53.59 लाखों रुपए का है। पुलिस ने फड़ प्रभारी नरेंद्र कुमार जायसवाल, बारदाना प्रभारी प्रवीण कुमार जोशी और डाटा एंट्री ऑपरेटर पवन कुमार निर्मलकर के खिलाफ धारा 406, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।