
चंडीगढ़। सी.एम. भगवंत मान को भेजे गए विवाह की बधाई टवीट में गलत पंजाबी लिखने को लेकर हरभजन सिंह ट्रोल हो रहे हैं। लोगों ने अलग-अलग तरह से हरभजन सिंह के इस टवीट का जवाब दिया है। बता दें कि हरभजन सिंह अकसर किसी न किसी बात को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें हरभजन सिंह का टवीट, जो उन्होंने सी.एम. मान को विवाह के मुकारकबाद देते हुए भेजा है, काफी वायरल हो रहा है।
इस टवीट में गलत पंजाबी लिखने पर हरभजन सिंह को लोगों द्वारा काफी ट्रोल किया जा रहा है। हरभजन सिंह ने अपने टवीट में सी.एम. भगवंत मान और डा. गुरप्रीत कौर को विवाह की मुबारकबाद देते हुए लिखा है “@BhagwantMann तुहाडे आनन्द कारज दियां लक्ख लक्ख वधाईआं। वाहगुरू जी तुवानु ते भाभी जी नूं सुखी ते सुखावां विवाहत जीवन बक्शन” हरभजन सिंह के इस टवीट में हरभजन सिंह की खराब पंजाबी लिखने पर कुछ लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया गया है। लोगों ने गलत ढंग से पंजाबी लिखने के लिए हरभजन सिंघ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है