छत्तीसगढ़

कोरबा से इतवारी आ रही शिवनाथ एक्सप्रेस के दो कोच डोंगरगढ़ यार्ड में डिरेल, यात्री सुरक्षित

ये हादसा डोंगरगढ़ के पास रात करीब 3ः40 के आसपास हुआ है। हालांकि 2 घंटे बाद ही ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई

डोंगरगढ़।। कोरबा से इतवारी आ रही गाड़ी नंबर 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस के दो कोच डोंगरगढ़ यार्ड में डिरेल हो गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा डोंगरगढ़ के पास रात करीब 3ः40 के आसपास हुआ है। हालांकि 2 घंटे बाद ही ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई। वहीं राहत की बात ये रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

घटना को लेकर नागपुर रेल मंडल के डीआरएम मनेंद्र उप्पल ने जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल घटना स्थल पर एईएन डोंगरगढ़ और अन्य उपस्थित हैं। घटना के कारण मेनलाइन प्रभावित नहीं हुए है। इन दोनों कोच के यात्रियों को स्लीपर में शिफ्ट किया गया। इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की। ट्रेन से दोनों डिरेल हुए कोच को अलग कर दिया गया है। फिलहाल ट्रेन राजनांदगांव के लिये प्रस्थान कर चुकी है।

 

Related Articles

Back to top button