छत्तीसगढ़

शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कोपरा प्रधान पाठक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर पर लगे आरोपों से कोपरा गांव सहित अंचलवासी बेहद आक्रोशित, उच्च स्तरीय प्रशासनिक जांच की मांग

धर्मेंद्र सिंह ठाकुर पर लगे आरोपों को दर्जनों लोगों ने गलत कहा और किसी साजिश की बात कही

AINS KOPRA…शिक्षक की सेवाभाव और उसकी गरिमा बहुत आभामय होती है जिसके अंदर समाहित होती है शिक्षा, नैतिकता व्यावहारिकता, अनुशासन और समर्पण, शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कोपरा जिला गरियाबंद के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर पर लगे आरोपों को दर्जनों लोगों ने गलत कहा और किसी साजिश की बात कही,

कोपरा ग्राम के कृषि दवा एवं खाद के थोक व्यापार और समाज सेवा से जुड़े धनंजय कुमार साहू ने कहा कि जब से श्री ठाकुर के बारे में लगे कथित बैड टच, गुटखा खाकर थूकने, बच्चों के कपड़े फटने तक मारने की खबरें पढ़ी और देखी बेहद ही आक्रोशित और दुखी हुआ, ठाकुर सर को मैं बचपन से जानता हूं वह एक व्यवहार कुशल आदर्श शिक्षक हैं और उन पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता हूं

विगत 5 सालों से उसी सालों में पदस्थ एक शिक्षक सूर्यकांत साहू ने कहा कि मैं ठाकुर जी को 5 वर्षों से जानता हूं वह सभी छात्र छात्राओं से बड़े ही सम्मानजनक और मर्यादित व्यवहार रखते हैं,

23 वर्षीय त्रिवेणी साहू ने कहा की ठाकुर सर की जितनी प्रशंसा की जाए कम है, उन्होंने हमें पूरी ईमानदारी और मेहनत से पढ़ाया वह हमारे शिक्षक नहीं पालक समान हैं उनके साथ साजिश हुई है जिसकी मैं उच्चस्तरीय जांच की मांग करती हूं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button