फिर आया एक विडियो सामने, स्कूटी पर उलटे बैठी दो युवतियां भर रही फर्राटा, ढूंढ रही पुलिस
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही है।
AINS DURG…आजकल बड़ी संख्या में युवाओं को पता नहीं क्यों ट्रैफिक नियमों को तोड़ने और बाइक से सड़कों पर फर्राटे भरने का नशा सा हो गया है। पुलिस की लगातार कार्रवाइयों के बाद भी इस पर रोक नहीं लग रही है। दुर्ग में पुलिस अधीक्षक ने इसी तरह के तत्वों की शिकायत करने के लिए अपना एक नंबर आम जनता को दे रखा है। इस नंबर पर अभी तक ट्रैफिक नियमों के खिलाफ उल्टे सीधे गाड़ी चलाने, उल्टे सीधे बैठने और मेन रोड पर स्टंट करने जैसी 30 से अधिक शिकायतें पुलिस को अभी तक प्राप्त हुई हैं। दुर्ग का ऐसा ही एक नजारा हम साथ में दिए गए वीडियो में आपको दिखा रहे हैं।
जिसमें बाइक पर उल्टे बैठकर लड़के और लड़कियां फर्राटे भर रहे हैं। किसी ने इन बाइक सवारों के पीछे चलते चलते इसका वीडियो बनाया है। और बकायदा बाइक नंबर सहित वीडियो बनाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही है।