सन्नी अग्रवाल ईडी दफ्तर पहुंचे, मनी लांड्रिंग और कोयले पर लेवी वसूली के मामले की पड़ताल
ईडी दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन करने वाले करीब चार सौ लोगों के लिए चावल, दाल, गोभी आलू की सब्जी और टमाटर की चटनी बनाई गई।
AINS RAIPUR…मनी लांड्रिंग और कोयले पर लेवी वसूली के मामले की पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए ईडी के समन पर भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (बीओसी) के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल पुजारी पार्क स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। ईडी ने पिछले दिनों अग्रवाल के घर, और मंडल के प्रशासकीय विभाग श्रम संचालनालय में जांच की थी । इसके बाद आज पूछताछ के लिए बुलाया गया। सन्नी सुबह 10.30 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे। घर पर जांच के बाद निकले ईडी अफसरों को सन्नी समर्थकों ने ढोल बजा कर विदा किया था। अपुष्ट खबरों के अनुसार बुधवार शाम 7 बजे भी कुछ और लोगों से भी पूछताछ की गई। पिछले दिनों घर पर हुए छापे के दौरान वे घर पर नहीं मिले थे। इधर इस मामले में गिरफ्तार कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के निकटवर्ती निखिल चंद्राकर के आवेदन पर शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत सुनवाई करेंगे। निखिल ने ईडी अफसरों पर मारपीट करने और बयान के लिए दबाव बनाने की शिकायत की थी।
वहीँ कांग्रेस नेताओं से जबरिया पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन का विस्तार करते हुए ईडी दफ्तर के सामने रसोई ही शुरू कर ली है। ईडी दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन करने वाले करीब चार सौ लोगों के लिए चावल, दाल, गोभी आलू की सब्जी और टमाटर की चटनी बनाई गई। अब अलग अलग जिले के लोग प्रदर्शन में शामिल होने आएंगे। उनके लिए भी भोजन की वहीं व्यवस्था कराई जाएगी।प्रदर्शन में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रमोद दुबे, बंशी कन्नौजे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हैं।