छत्तीसगढ़

ब्रिटेन से आए विदेशी सैलानी ग्राहम. व लूसी एन्जले ने भैंसागाड़ी का लिया आनंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बिताए दिन

विदेशी पर्यटकों ने आदिवासियों-ग्रामीणों से उनके रहन-सहन, खान-पान, संस्कृति आदि के बारे में चर्चा की।

AINS GPM…पर्यटन स्थल अमरकंटक प्रदेश एवं देश के साथ ही विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित कर रहे है। यूनाइटेड किंगडम (यूके) से आए रिस्पांसिबल टूरिज्म एवं ग्रामीण पर्यटन विशेषज्ञ मिस्टर ग्राहम और विलेज वेज संस्था के निदेशक लूसी एन्जले ने जिले के लमना, आमागांव, कोटमीखुर्द, टीकरखुर्द, बस्तीबगरा का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान विदेशी पर्यटकों ने आदिवासियों-ग्रामीणों से उनके रहन-सहन, खान-पान, संस्कृति आदि के बारे में चर्चा की। इसी दौरान विदेशी सैलानियों ने भैंसागाड़ी का भी आनंद लिया। जिसमें बैठकर उन्हें बहुत आनंद आया और भैंसागाड़ी में बैठने को लेकर जब उनसे पूछा गया तो विदेशी सैलानियों ने इसे बेहद आरामदायक बताया। जिसे आप वीडियो में भी देख सकते हैं कि कैसे विदेशी सैलानी भैंसागाड़ी की सवारी करते हुए खुश नजर आ रहे हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button