साक्षी ने खुद को आंदोलन से क्यों अलग किया, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई, रेलवे में अपनी जॉब पर वापस लौट गई
साक्षी मलिक का प्रदर्शन से खुद को अलग करने का ये फैसला अमित शाह से मुलाकात के ठीक बाद सामने आया

AINS NEWS…रेसलर साक्षी मलिक ने पहलवानों के आंदोलन से खुद को अलग कर लिया है. इतना ही नहीं वे रेलवे में अपनी जॉब पर वापस लौट गई हैं. साक्षी ने खुद को आंदोलन से क्यों अलग किया, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है.
28 मई को पहलवानों के नए संसद भवन की तरफ कूच करने पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। हालांकि, बाद में पहलवानों को छोड़ भी दिया गया था। इतना ही नहीं दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने-प्रदर्शन को भी बंद करा दिया गया था और उनके टेंट हटा दिए गए थे।
इसके बाद 30 मई को पहलवान हरिद्वार पहुंचे थे और ओलंपिक समेत कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीते पदकों को गंगा में बहाने का फैसला लिया था। हालांकि, किसान नेता नरेश टिकैत की मांग पर पहलवानों ने गंगा में पदक बहाने के फैसले को टाल दिया दिया था।
साक्षी मलिक का प्रदर्शन से खुद को अलग करने का ये फैसला अमित शाह से मुलाकात के ठीक बाद सामने आया है. इससे एक दिन पहले पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह से ये मुलाकात करीब दो घंटे तक चली. हालांकि इस मुलाकात को लेकर अब तक पहलवानों की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है. मुलाकात की खबरों के बाद माना जा रहा था कि पहलवानों का प्रदर्शन खत्म हो सकता है और इस पूरे विवाद का हल निकल सकता है.