देशी और अंग्रेजी दोनों शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाएं हुई लामबंद
महिलाओं ने किया रैली निकालकर विरोध दर्ज

AINS NEWS केशकाल…..
केसकाल की दोनों दारू दुकान को हटाने की मांग को लेकर केसकाल में विरोध रैली नकाली गई है, महिलाओं ने शीतला माता मंदिर डिहीपरा में एकत्रित हुआ वहा से विरोध प्रदर्शन कर मुख्य सड़क मार्ग पर विशाल रैली निकालकर केसकाल की दोनों दारू दुकान का पुरजोर विरोध किया व अपना ज्ञापन एसडीएम केसकाल को सौंपा

लंबे समय से शराब दुकान को हटाने को लेकर तैयारी होती रही है । आज बड़ी संख्या में महिलाएं जामगांव की शीतला मंदिर स्थल पर पहुंची और माता जी से आशीर्वाद प्राप्त कर शराब दुकान को हटाने के लिए कमर कसी ।
सैकड़ों की संख्या में जामगांव,कोदोभाट,ब्यालपुर,अड़ेंगा, निराछिंदली, कच्छारपारा, एट्टेकोन्हाड़ी, गारावंडी क्षेत्र की महिलाएं एकत्रित हुई। शराब दुकान को लेकर महिलाओं में आक्रोश देखा गया । क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आई महिलाओं का एक ही मांग है कि शराब दुकान को हटाया जाए । नारेबाजी करते हुए रैली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल के कार्यालय पहुंची। उसके पश्चात सभी आंदोलनकारी केशकाल नगर की ओर अग्रसर हुए । महिलाओं की सुरक्षा में केशकाल पुलिस बल तैनात रही ।




