छत्तीसगढ़

IED ब्लास्ट में शामिल 04 नक्सली जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, कांकेर पुलिस व बीएसएफ की त्वरित कार्यवाही

थाना प्रभारी परतापुर व बस्तर फाईटर परतापुर की सयुंक्त कार्यवाही

AINS NEWS 24X7 कांकेर….. दिनांक 14.12.2023 को थाना परतापुर से बीएसएफ की पार्टी आरएसओ ड्यूटी के लिए महला की ओर निकली थी जिस पर नक्सलियों के द्वारा परतापुर सड़कटोला के पास पूर्व से घात लगाकर आईडी ब्लास्ट किये जिससे बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश कुमार राय निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश को गंभीर चोटे आई जो ईलाज के दौरान शहीद हो गए। घटना के संबंध में नक्सलियों के खिलाफ थाना परतापुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर प्रशांत शुक्ला के पर्यवेक्षण में एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर के नेतृत्व में बीएसएफ परतापुर के असिस्टेंट कमाण्डेट जगमल सिंह खींची, थाना प्रभारी पखांजूर, थाना प्रभारी परतापुर व बस्तर फाईटर परतापुर की सयुंक्त कार्यवाही में दिनाँक 14.12.2023 को परतापुर सड़कटोला में हुए आईडी ब्लास्ट में शामिल साक्रिय नक्सली जन मिलिशिया (1) मुकुंद नरवास पिता सदाराम उम्र 45 वर्ष, (2) जग्गू राम आंचला पिता मनीराम आंचला उम्र 45 वर्ष, (3) अर्जुन पोटाई पिता रैजू राम पोटाई उम्र 26 वर्ष, (4) दशरथ दुग्गा पिता गस्तु राम उम्र 35 वर्ष सभी निवासी परतापुर को अभिरक्षा में लेकर अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध कारित करना कबूल करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त जानकारी एस पी कांकेर के साईबर सेल से जारी कर बताया है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button