संत कवि पवन दीवान की पुण्यतिथि, राजीव लोचन मंदिर परिसर में शिष्यों द्वारा हलवा पुरी का वितरण
राजीव कुंभ कल्प के दौरान राजिम में भारी भीड़ देखी जा रही है
AINS NEWS… आज संत कवि पवन दीवान की पुण्यतिथि है, इस अवसर पर उनके द्वारा संचालित संस्कृत गुरुकुल के शिष्यों द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही राजीव लोचन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हलवा पुरी का वितरण भी किया गया। बता दें कि इन दिनों राजिम में राजिम कुंभ कल्प का आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर दुनिया भर के साधु संत यहां पहुंचे हैं। संत समागम का आयोजन भी संपन्न हुआ।
आज राजिम कुंभ कल्प में शिव महापुराण के प्रवचन कर्ता पंडित प्रदीप मिश्रा का भी आगमन होना है, साथ ही लोक कलाकारों की प्रस्तुति देर रात तक चलेगी। राजीव कुंभ कल्प के दौरान राजिम में भारी भीड़ देखी जा रही है। मुख्य मंदिर से लेकर कुलेश्वर महादेव के मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। पूरा राजिम कुंभ के वैभव से सराबोर है। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मददेनजर सैकड़ो जवान मंदिर परिसर और आसपास तैनात किए गए हैं। जगह-जगह बैरिकेट्स और स्टॉपर लगाए गए हैं ताकि मंदिर तक चार पहिया गाड़ियां ना सके। राजिम कुंभ कल्प में आने वाले श्रद्धालु गणों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन मुख्य भूमिका निभा रहा है।