छत्तीसगढ़

बारूद फैक्ट्री की घटना बहुत खतरनाक है, नि:संदेह जांच होगी और सख्त कार्रवाई होगी – गृहमंत्री विजय शर्मा

राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं

AINS NEWS…. बेमेतरा में स्थित बोरसी की एक बारूद फैक्ट्री में ​बीते दिन एक बड़े विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई और करीब छह लोग बुरी तरह से घायल हुए। वहीं इस मामले में आज रविवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि घटना बहुत खतरनाक है, नि:संदेह जांच होगी और सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि इस ब्लास्ट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं इस धमाके के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई गई है। धमाके का असर करीब चार किलोमीटर दूर तक पहुंचा था। फिलहाल ब्लास्ट होने के कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। वहीं राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। विस्फोट में घायल हुए छह लोगों को रायपुर के आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। वहीं एक अन्य को यहां लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि विस्‍फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड ने लोगों द्वारा लगाई गई आग पर काबू पा लिया, नहीं तो घटना और भी विकट हो सकती थी।

Related Articles

Back to top button